🇮🇳 सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 🇮🇳
जब भी किसी देश की तरफ देखती हूँ तो सुकून अपने देश को देख कर ही मिलता है, और जो खुशी यहाँ कि सभ्यता और संस्कृति को जानने में मिलती है वह कहीं और ना मिला, भारत जैसा देश कहीं और नहीं है यहाँ तक कि भारत का एक अंश भी कहीं नहीं पढ़ पाती हूँ। मैं किसी और देश तो नहीं गयी पर कभी-कभी गुगल के द्वारा जानने की कोशिश करती हूँ तो कुछ नया मिला ही नहीं। जब भारत को पढ़ने लगती हूँ, तो हर पन्ने में सबकुछ नया होता है। इसलिए माफ कीजिए भारत के सिवा कुछ और पढ़ ही नही पाती हूँ। भारत का इतिहास कितना गौरवशाली है। महान लोगों की गाथा, वीरों की कुर्बानी ये सब पढ़कर मन गगदद हो जाता है।देश के बारे में बताने लगी तो मेरा समय खत्म हो जायेगा पर देश की बातें नही। 🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 💖