भटकन

जब भटकन मुझे थका देती है,
तो मैं ठीक उस बच्चे की तरह,
जो गिरने के बाद
फिर से उठकर,
पूरे उत्साह से भागने लगता है।
ठीक वैसे ही,
मैं भी फिर अपने राह पर चलने लगती हूँ। 
क्योंकि! 
जो पहले से ज्यादा आर्कषित
और ज्यादा थका देने वाली,
आगे एक और भटकन
मेरा इंतजार कर रही होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

आलस

कर्म ही सत्य है!