संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भटकन

जब भटकन मुझे थका देती है, तो मैं ठीक उस बच्चे की तरह, जो गिरने के बाद फिर से उठकर, पूरे उत्साह से भागने लगता है। ठीक वैसे ही, मैं भी फिर अपने राह पर चलने लगती हूँ।  क्योंकि!  जो पहले से ज्यादा आर्कषित और ज्यादा थका देने वाली, आगे एक और भटकन मेरा इंतजार कर रही होगी।

राजनीति का खेल

राजनीति! इस खेल में किसी भी बात की  कोई भी सीमा कहाँ होती है,  यहाँ तो बस पासे पे पासे फैंके जाते हैं, ना ही जीत का ना ही हार का  कोई मतलब रहता है।  यहाँ जो अंत तक  बेहतर खेलेगा;  वहीं विजेता कहलायेगा,  और वही सही साबित होगा।