आलस
आलस--
जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप,
खत्म कर दे जो
भूत, भविष्य और वर्तमान,
पूर्वजों की समृद्धि-स्वाभिमान।
तुम्हारे अन्दर पल रहे
महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध,
महावीर, कृष्णा जैसी सम्भावना,
तुम्हारी ईच्छाएँ , सपने, कर्म,भाव,
एक अकल्पनीय बुद्धि ऊर्जावान।
प्रेम से भरा मन और शक्तिशाली तन
एक शानदार व्यक्तित्व,
खत्म कर दे जो सारा अभिमान।
आलस !
जीवन बना दे श्मशान
( जहाँ सिर्फ राख ही राख है)।।
टिप्पणियाँ