नागपंचमी

श्रावण की शुक्ल पक्ष पंचमी 
"नाग पंचमी"
दीप-धूप, चंदन, रोली 
और पूजा की थाली
पानी और चढ़ावे दूध
और श्रद्धा के फूल,
खिली-खिली धूप नवेली
अभी-अभी है जागी,
नागदेव के पूजन को
आई भक्तों की टोली,
प्रकृति और भक्तों का
मनमोहक ये रूप,
नागदेव के दर्शन पाकर
जीवन हुआ संपूर्ण।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

आलस

कर्म ही सत्य है!