हरियाली तीज

सावन में होके मगन चली रे!
सखी, झूला झूलन चली रे!
रिमझिम सावन में
हरियाली तीज पूजन चली रे
सखी, झूला झूलन चली रे!
मेहंदी वाली हाथों में
हरी-हरी चुड़ियां पहन चली रे
सखी, झूला झूलन चली रे!
हरी-हरी साड़ी में
करके सोला श्रृंगार दुल्हन बनी रे
सखी, झूला झूलन चली रे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

आलस

कर्म ही सत्य है!