समय

तू निराश न हो हौसला रख

ये जो वक्त है

इसे बीत जाने का हुनर आता है।

बस तु अपने कदम छोटे कर ले

जरा धीरे धीरे चल

छाई है जो काली बदरा

इसे छट जाने दे

सूरज की किरणों को

भला कोई रोक पाया है

ये जो वक्त है

इसे बीत जाने का हुनर आता है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

आलस

कर्म ही सत्य है!