दीप


एक दीप रोशनी से भरा, दसों दिशाँ प्रकाशित करे।
हर्ष और उल्लास से, नव जीवन प्रतिष्ठित करे।

एक दीप उमंग से भरा, भक्ति में रंगा
जो अंतर्मन तलक, निर्भय और जागृति करे।

अंधकार में, आशा की किरणें
उम्मीद और विश्वास की, शक्ति सदा प्रज्वलित करे।

समय के चक्र में, घटित घटनाओं में
मानव के हृदय को, संताप में आनंदित करे।

मेरा कोटी कोटी नमन उस दीप को उस वीर को
जो जन कल्याण में अपना सर्व जीवन समर्पित करे।

एक दीप रोशनी से भरा, दसों दिशाँ प्रकाशित करे।
हर्ष और उल्लास से, नव जीवन प्रतिष्ठित करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

आलस

कर्म ही सत्य है!