जीवन के दिन चार
जीवन के दिन चार
रे भैया
जीवन के दिन चार।
प्रभु नाम की माला जपना;
प्रभु नाम की माला जपना
कट जायें दिन चार
रे भैया!
जीवन के दिन चार।
दो दिन दुख के दो दिन सुख के;
दो दिन दुख के दो दिन सुख के
बीत गये दिन चार
रे भैया!
जीवन के दिन चार।
एक सहारा प्रभु का द्वारा;
एक सहारा प्रभु का द्वारा
बाकी सब बेकार
रे भैया
जीवन के दिन चार।।
रे भैया
जीवन के दिन चार।
प्रभु नाम की माला जपना;
प्रभु नाम की माला जपना
कट जायें दिन चार
रे भैया!
जीवन के दिन चार।
दो दिन दुख के दो दिन सुख के;
दो दिन दुख के दो दिन सुख के
बीत गये दिन चार
रे भैया!
जीवन के दिन चार।
एक सहारा प्रभु का द्वारा;
एक सहारा प्रभु का द्वारा
बाकी सब बेकार
रे भैया
जीवन के दिन चार।।
टिप्पणियाँ