हर हर महादेव की जय🙏

         हर हर महादेव की जय🙏

डम डम डमरू वाले,
मेरे श़म्भो भोले भाले,
हे! विश्वनाथ. कैलाशी,
भक्तों के तुम रखवाले,
ओ बाबा डमरू वाले,
मेरे श़म्भो भोले भाले।।

जय शिवशंकर. जय गंगाधर,
जय रामेश्वर. जय नागेश्वर,
जय महाकाल. जय त्र्यम्बकेश्वर,
जय घुश्मेश्वर. जय भीमेश्वर,
हे!सोमनाथ. वैद्यनाथ. भूतनाथ हरे हरे,
भक्तों पे दया करने वाले,
ओ बाबा डमरू वाले,
मेरे श़म्भो भोले भाले।।

जब कमजोर विश्वास हुआ,
आकर तुमने सम्भाल लिया,
थामकर हाथ मेरा,
मेरी हर ख़ता को माफ़ किया,
मैं नाम जपु. सुबह-शाम जपु.
तेरे दर पे डेरा डाले,
ओ बाबा डमरू वाले,
मेरे श़म्भो भोले भाले।।
🙏💐🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

आलस

कर्म ही सत्य है!