#करोना
जहाँ इंसान अपनी जान बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, वहीं पृथ्वी ने बिना एक पल गवाये चुप चाप अपने आप को स्वस्थ (recover) कर लिया। प्रकृति अपने आप को स्वयं ही स्वस्थ कर लेती है, यही प्रकृति का नियम है हम इंसानों को प्रकृति के इस नियम से सिखना चाहिए। हमें कुछ देर के लिए, या कभी कभी सब कुछ छोड़ कर प्रकृति के साथ बैठना चाहिए और उससे सिखना चाहिए कि बिना शोरगुल किये अपना काम कैसे किया जाता है।
#एक छोटा सा विषाणु धरती के गर्भ से बाहर निकला है तो पूरे मानव सभ्यता खतरे में आ गयी है। धरती ने न जाने ऐसे ही कितने प्रकार के, इससे भी खतरनाक विषाणु अपने अंदर छिपाये है।🍁
टिप्पणियाँ