दोस्ती

''दोस्ती तुम मेरी जिंदगी सी हो
जिन्दगी में इन्द्रधनुष सी हो
थोड़ी खट्टी थोड़ी मीठी सी हो
जरा सच्ची तो जरा झुठी सी हो
तुम से मिलें, तो जाना जिन्दगी को
तुम मेरी मोहब्बत पहली सी हो''
           ⚘

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरस्वती माँ शारदे

आलस

कर्म ही सत्य है!